Inkhabar

गुरु मंत्र : क्या दान करने से घर का सपना होगा पूरा ?

बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह काफी मेहनत करने के बाद भी खुद का घर नहीं बनवा पाते और किराय के मकान में ही रहने पर वे मजबूर रहते हैं. काफी पैसे जोड़ने या बहुत मशक्कत करने के बाद भी बहुत से लोग खुद का घर नहीं बनवा पाते.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Own House, Dream House, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2017 06:52:19 IST
नई दिल्ली : बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह काफी मेहनत करने के बाद भी खुद का घर नहीं बनवा पाते और किराय के मकान में ही रहने पर वे मजबूर रहते हैं. काफी पैसे जोड़ने या बहुत मशक्कत करने के बाद भी बहुत से लोग खुद का घर नहीं बनवा पाते.
 
किराए के मकान में रहने के लिए ही बहुत से लोग मजबूर हैं. खुद का घर होना न होना ये सब कुछ हद तक कुंडली और ग्रह दशा पर भी निर्भर करता है. दान करना या ना करना भी काफी हद तक घर के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
 
कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका दान करना बहुत अच्छा होता है घर का सपना पूरा करने के लिए. आपके घर का सपना पूरा करने के लिए क्या दान करना चाहिए बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags