Inkhabar

गुरु मंत्र: बुढ़ापे की तकलीफों से बचने का उपाय

सारी उम्र तो जैसे-तैसे गुजर जाती है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बुढ़ापे में होती है. बुढ़ापे की चिंता लोगों को शुरुआत से ही होती है क्योंकि इस वक्त शरीर भी जवाब देने लगता है और आय का स्रोत भी खत्म होने लगता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Old Age Problems, planet, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2017 06:57:55 IST
नई दिल्ली: सारी उम्र तो जैसे-तैसे गुजर जाती है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बुढ़ापे में होती है. बुढ़ापे की चिंता लोगों को शुरुआत से ही होती है क्योंकि इस वक्त शरीर भी जवाब देने लगता है और आय का स्रोत भी खत्म होने लगता है.
 
बुढ़ापे में आने वाली परेशानी कहीं ग्रह की वजह से तो नहीं आती. गुस्से का भी बुढ़ापा से काफी गहरा संबंध है. इसके अलावा आज पता चलेगा बुढ़ापे की तकलीफों से बचने के उपाय.
 
बुढ़ापे की तकलीफों से बचने का उपाय, बुढ़ापे की परेशानियों का ग्रहों से संबंध, माफी का स्वभाव कैसे सुखी बनाएगा, किसे बुढ़ापे में अपनों का साथ मिलेगा, बुढ़ापे में कैसी रहेगी आपकी सेहत बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags