Inkhabar

गुरु मंत्र: गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के अचूक उपाय !

गर्मियों में अक्सर लोग कुछ भी खाने से काफी परहेज करते हैं. ऐसा इसलिए कि गर्मी में कुछ भी खाने से पेट खराब हो जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि इस मौसम क्या खाएं और क्या न खाएं. इसके साथ ही पेट को ठंडा रखें.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Stomach problem, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2017 07:57:22 IST
नई दिल्ली: गर्मियों में अक्सर लोग कुछ भी खाने से काफी परहेज करते हैं. ऐसा इसलिए कि गर्मी में कुछ भी खाने से पेट खराब हो जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि इस मौसम क्या खाएं और क्या न खाएं. इसके साथ ही पेट को ठंडा रखें.
 
पेट की समस्या इस मौसम में अक्सर हो जाती है. जिससे अनेक बीमारी भी होने लगती है. इसके साथ ही जानिए सांस से जुड़ी समस्याओं का हल.
 
गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के अचूक उपाय,  बच्चों को धूल, धुएं और धूप से कैसे बचाएं,बच्चों को धूल, धुएं और धूप से कैसे बचाएं, बच्चों और बुजुर्गों को सेहतमंद रखने वाला गुरुमंत्र  अगर आप पेट से परेशान हैं तो जरूर देखिए जीडी वशिष्ठ का खास शो गुरु मंत्र सिर्फ इंडिया न्यूज पर.
 

Tags