Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ये लक्षण नहीं होने देंगे आपकी लव या अरेंज मैरिज को सफल

गुरु मंत्र: कुंडली में ये लक्षण नहीं होने देंगे आपकी लव या अरेंज मैरिज को सफल

ऐसा कहा जाता है कि अरेंज मैरिज के मुकाबले लव मैरिज में ज्यादा तलाक देखे जाते हैं. कुंडली में तलाक के कुछ लक्षण होते हैं. जिससे अंजान होने की वजह से हम सही निर्णय नहीं ले पाते हैं और लव या अरेंज मैरिज कर लेते हैं.

Guru mantra, lord shiva,  astro scientist, GD Vashist, kundali, marriage, love, love marriage, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2017 05:25:10 IST
नई दिल्ली: ऐसा कहा जाता है कि अरेंज मैरिज के मुकाबले लव मैरिज में ज्यादा तलाक देखे जाते हैं. कुंडली में तलाक के कुछ लक्षण होते हैं. जिससे अंजान होने की वजह से हम सही निर्णय नहीं ले पाते हैं और लव या अरेंज मैरिज कर लेते हैं.
 
क्या आप जानते हैं कि लव मैरिज करनी चाहिए और अरेंज, कौन से ग्रह अरेंज मैरिज के योग बनाते हैं, कौन से ग्रह शादी को सफल नहीं होने देते और कौन से ग्रह गृहस्थी को किस तरह से खराब करते हैं.
 
लेकिन अब इन सब से आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं क्योंकि कुंडली में तलाक के क्या लक्षण होते हैं, शादी के बाद सुखी रहने के अचूक उपाय, शादी कराने वाले अचूक उपाय जानिए, कैसे बनेगी जीवन भर साथ निभाने वाली जोड़ी और कम उम्र में क्यों हो जाता है प्यार ऐसे कई सवालों का जवाब और उनके अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags