Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: बुध ग्रह खराब होने से जीवन में हो सकते हैं कई बड़े नुकसान

गुरु मंत्र: बुध ग्रह खराब होने से जीवन में हो सकते हैं कई बड़े नुकसान

पूरी दुनिया को चलाता है. धरती के हर जीव-जन्तु को चलाते हैं. बुध के बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर ये ठीक तो इंसान की जिंदगी में सब ठीक होता है. अगर यह खराब तो सबकुछ खराब होता है.

Guru mantra, Mercury, astro scientist, GD Vashist, kundali, marriage, religious news, spiritual news, 7 Jawan martyredIndia News
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 04:30:52 IST
नई दिल्ली: पूरी दुनिया को चलाता है. धरती के हर जीव-जन्तु को चलाते हैं. बुध के बारे में ऐसा कहा जाता है कि अगर ये ठीक तो इंसान की जिंदगी में सब ठीक होता है. अगर यह खराब तो सबकुछ खराब होता है.
 
अगर इंसान की बुद्धि ठीक नहीं तो कुछ ठीक नहीं होती है. इसलिए बुध ग्रह का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पडता है. जन्म कुंडली के अंदर बुध के अच्छे हो जाने से इंसान पूरे धैर्य के साथ काम करता है.
 
बुध की शांति के लिए क्या दान करें, कुंडली में मजबूत बुध से क्या फायदा होगा, खराब बुध सेहत को कैसे प्रभावित करता है, डिस्लेक्सिया से बचने के लिए क्या उपाय करें, बुध ग्रह की सबसे बड़ी खराबी क्या होती है  आदि सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags