Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: पूजा में की गई इन गलतियों से मां लक्ष्मी हो जाएंगी आपसे नाराज

गुरु मंत्र: पूजा में की गई इन गलतियों से मां लक्ष्मी हो जाएंगी आपसे नाराज

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करने का होता है. शुक्रवार को की गई पूजा से मां लक्ष्मी आपको धनवान बना सकती हैं.

Guru mantra, mercury, astro scientist, GD Vashist, kundali, maa laxmi puja vidhi, how to get money, maa laxmi, success, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2017 05:05:09 IST
नई दिल्ली: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करने का होता है. शुक्रवार को की गई पूजा से मां लक्ष्मी आपको धनवान बना सकती हैं. 
 
कई बार हमारे घरों में आता है और चला जाता है और हम ये सोच कर परेशान रहते हैं कि हमसे ऐसी क्या गलती हो गई है जो पैसा हमारे घर में टिकटा ही नहीं है. ऐसा तब होता है जब हम अंजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं और मां लक्ष्मी हमसे रूठ जाती हैं. 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किस्मत में पैसा ना होने के लक्षण कौन से हैं, आपको धनवान बनाने वाला ग्रह कौन सा है, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अलावा पैसा कमाने के लिए और भी क्या खास उपाय किए जा सकते हैं. आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags