Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • मसालों का ग्रहों से है गहरा कनेक्शन, जानिए एक मसाला कैसे बदलेगा आपकी किस्मत

मसालों का ग्रहों से है गहरा कनेक्शन, जानिए एक मसाला कैसे बदलेगा आपकी किस्मत

जैसे जन्म कुंडली के ग्रह हमारे पर असर करते हैं, उसी प्रकार जिस ग्रह से जो मसाला उत्पन्न हुआ है वही ग्रह की ऊर्जा को हमारे शरीर में पूर्ति करता है. भारत ऐसा देश है जहां लगभग हर ग्रह में मसालों का इस्तेमाल किया जाता है.

Guru mantra, astro scientist, GD Vashist, Planets, Masala, kundali, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 05:12:24 IST
नई दिल्ली: जैसे जन्म कुंडली के ग्रह हमारे पर असर करते हैं, उसी प्रकार जिस ग्रह से जो मसाला उत्पन्न हुआ है वही ग्रह की ऊर्जा को हमारे शरीर में पूर्ति करता है. भारत ऐसा देश है जहां लगभग हर ग्रह में मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. 
 
कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा मसाला खान नुकसानगदायक होता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. ज्यादा मसाला खाने से शरीर बिल्कुल खराब नहीं होता है बल्कि शरीर की बीमारियों को दूर करता है. जैसे गरम मसाला खाने से आंखों की समस्या दूर होती है. इसके अलावा अगर आपका ग्रह सूर्य कमजोर है तो तेज पत्ता का सेवन करें. तेज पत्ता सूर्य के ऊर्जा की कमी को पूरी करता है.
 
जिन्हें खून से संबंधित बीमारी होती है वो लाल मिर्च और शहद का इस्तेमाल करें. लाल मिर्च खून को साफ करने का काम करता है. जिनकी बुद्धी तेज नहीं होती, जो चालाक नहीं होते वो जीरा और साबुत धनिया लें. ऐसा करने से आपका राहू शांत होता है. राहू आपके काम को अच्छा करने का विचार लाता है.
 
इसके साथ ही बृहस्पति कमजोर है तो आपको जुकाम, चिड़चिड़ापन और हर छोटी बातों को लेकर झगड़ा करना आदि होता है. दाल चीनी और हल्द के सेवन से इसे शांत किया जा सकता है. इन मसालों के इस्तेमाल के साथ जानिए मसालों से कैसे मजबूत होंगे आपके ग्रह, घर के मसाले बनाएंगे आपकी जिंदगी खुशहाल, जीरा और धनिया का राहु से कनेक्शन सवालों के जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ से इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags