Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल है कमजोर तो आप पर भी टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल है कमजोर तो आप पर भी टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन होता है और बजरंगबली को मंगलकारी भी कहा जाता है. अगर आपकी जन्म कुंडली के अंदर मंगल अच्छा है तो आपके पास दुनिया के सारे सुख होंगे और आप हमेशा कामयाब रहेंगे.

Guru mantra, astro scientist, GD Vashist, planets, hanuman, mangal, kundali, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2017 05:58:55 IST
नई दिल्ली: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन होता है और बजरंगबली को मंगलकारी भी कहा जाता है. अगर आपकी जन्म कुंडली के अंदर मंगल अच्छा है तो आपके पास दुनिया के सारे सुख होंगे और आप हमेशा कामयाब रहेंगे.
 
अगर आपकी कुंडली में मंगल खराब है तो आप शारीरिक, सामाजिक, दोस्ती और शादी के बाद का सुख सभी ही खराब हैं. मंगल अगर अच्छा होता है तो आप सभी सुख भोगेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी जिंदगी में मंगल का महत्व क्या है, बच्चों की कुंडली में कब लगता है मंगलदोष.
 
इसके अलावा मंगल की कौन सी चाल करेगी आपके दुख-दर्द दूर, मंगलवार को कैसे पूरी होगी आपकी मुराद, मंगलवार को कैसे दूर होंगे कुंडली के बुरे प्रभाव, मंगल के अच्छे-बुरे फल कैसे पहचाने, 43 दिनों कैसे मजबूत होगा आपका मंगल, कुंडली में मंगल की महादशा और उपाय, हनुमान जी का मंगलवार से कनेक्शन और कुंडली में मंगल की महादशा और उपाय ऐसे कई परेशानियों के अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में. 

Tags