Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : शरीर में इस कमी के कारण बच्चे हो जाते हैं हर बात में इमोशनल…

गुरु मंत्र : शरीर में इस कमी के कारण बच्चे हो जाते हैं हर बात में इमोशनल…

हमेशा ऐसा कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, ऐसा कहना बिल्कुल सत्य होता है. कई लोग इस बात को देखकर बेहद खुश होते होंगे की हमारा बच्चा काफी शांत है, जो हम बोलते हैं वैसा ही वो करता है, लेकिन ये बात खुश होने वाली नहीं होती है, यह चिंता की बात है.

Guru mantra, astro scientist, GD Vashist, future of your child, Nature of your child, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 04:23:21 IST
नई दिल्ली : हमेशा ऐसा कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, ऐसा कहना बिल्कुल सत्य होता है. कई लोग इस बात को देखकर बेहद खुश होते होंगे की हमारा बच्चा काफी शांत है, जो हम बोलते हैं वैसा ही वो करता है, लेकिन ये बात खुश होने वाली नहीं होती है, यह चिंता की बात है.
 
हमेशा शांत रहने वाले और हर बात में इमोशनल हो जाने वाले बच्चों को ऑक्सीजन की कमी होती है. ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चे हर बात में इमोशनल हो जाते हैं. और ऐसे बच्चे जो हमेशा शरारत करते हैं, जो कभी-कभी झूठ भी बोलते हैं वो बच्चे जीवन में काफी कुछ कर सकते हैं.
 
ऐसे बच्चे जो मां-बाप का कहना नहीं मानते और अपनी मनमानी करते हैं वो बड़े होते-होते जीवन में ऐसा कुछ कर जाते हैं जो बचपन में शांत रहने वाले बच्चे नहीं कर पाते हैं.
 
आपके बच्चों से जुड़ी कई जरूरी जानकारी, बच्चे को जीनियस बनाने वाले अचूक उपाय बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में. 
 

Tags