Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में है ये खास योग तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता

गुरु मंत्र : कुंडली में है ये खास योग तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता

जन्म कुंडली के अंदर तो असंख्य योग्य बनते हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे खास योग होते हैं जो आपकी तरक्की के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आपकी कुंडली में गजकेसरी योग है तो आपकी तरक्की होने से कोई नहीं रोक सकता.

Guru mantra, astro scientist, GD Vashist, gajkesri yoga, gajakesari yoga in kundli, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2017 04:29:52 IST
नई दिल्ली : जन्म कुंडली के अंदर तो असंख्य योग्य बनते हैं, लेकिन इनमें कई ऐसे खास योग होते हैं जो आपकी तरक्की के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आपकी कुंडली में गजकेसरी योग है तो आपकी तरक्की होने से कोई नहीं रोक सकता.
 
गजकेसरी योग जिसकी भी कुंडली में होता है उसे धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता. इस योग के अंदर बच्चे के पैदा होते ही पिता का कामकाज बहुत अच्छा चलने लगता है. गजकेसरी योग जिसकी कुंडली में होता है उसे बचपन से ही सारी सुविधाएं मिलती है. 
 
जब ये गजकेसरी योग कुंडली के दूसरे, चौथे और नौंवें घर में होता है तो माता-पिता के लिए जो काम पहले असंभव थे वो संभव हो जाते हैं. बच्चे की कुंडली में इस योग के होने से माता-पिता को हर जगह मुनाफा मिलने लगता है.
 
गजकेसरी योग के अलावा आपकी कुंडली में ऐसे कौन से योग होते हैं जो आपकी तरक्की के लिए जिम्मेदार होते हैं, बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.  
 

Tags