Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: अगर कुंडली में है ये योग तो सावधान ! आपकी पत्नी भी दे सकती है धोखा

गुरु मंत्र: अगर कुंडली में है ये योग तो सावधान ! आपकी पत्नी भी दे सकती है धोखा

अक्सर कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं और शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. लेकिन हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं कि शादी के बाद हमें परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, marriage, cheat, wife, kundali, religious news, spiritual news, Marriage Problems, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2017 04:47:40 IST
नई दिल्ली: अक्सर कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं और शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. लेकिन हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं कि शादी के बाद हमें परेशानियां झेलनी पड़ जाती हैं.
 
हर इंसान चाहता है कि उसे घर को स्वर्ग बनाने वाली पत्नी मिले, जिसके साथ वो जिंदगी भर खुश रहे सके. लेकिन कई बार हमें अपनी इच्छानुसार जीवन साथी नहीं मिल पाते. जिससे शादी के बाद कलह शुरू होने लगते हैं. इतना ही नही कई बार तो मनपसंद की शादी के बाद भी प्यार और विश्वास का रिश्ता टूटने लग जाता है.
 
लेकिन क्या आप जानते हैं इन सब का आपकी कुंडली के ग्रहों से क्य़ा कनेक्शन है. इसके अलावा शादी के बाद जीवन कैसे होगा खुशहाल, आपको कैसे मिलेगी सौभाग्यशाली पत्नी, पत्नी कब और क्यों देती है धोखा, शादीशुदा जिंदगी में कब होती है कलह साथ ही कब टूटता है प्यार और विश्वास का रिश्ता आपके ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags