Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में इस ग्रह की है खराब चाल तो जिद्दी और शैतान होगा आपका बच्चा

गुरु मंत्र : कुंडली में इस ग्रह की है खराब चाल तो जिद्दी और शैतान होगा आपका बच्चा

अगर आपका बच्चा भी शैतानी करता है, आपको परेशान करता है या जिद करता है तो इसका सीधा कनेक्शन बच्चे की जन्मकुंडली से होता है. कुंडली में कुछ ऐसे खास योग होते हैं जो बच्चे को जिद्दी और शैतान बनाते हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, future, mangal in kundali, naughty child, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2017 04:11:38 IST
नई दिल्ली : अगर आपका बच्चा भी शैतानी करता है, आपको परेशान करता है या जिद करता है तो इसका सीधा कनेक्शन बच्चे की जन्मकुंडली से होता है. कुंडली में कुछ ऐसे खास योग होते हैं जो बच्चे को जिद्दी और शैतान बनाते हैं.
 
कुछ बच्चे जिद्दी होते हैं तो कुछ बच्चे शैतान होते हैं. ये दोनों ही बच्चों की प्रकृति अलग-अलग होती है. शैतान बच्चों के व्यवहार के पीछे मंगल जिम्मेदार होता है.
 
अगर बच्चे का मंगल खराब है तो वह बार-बार शैतानी करेगा. एक बार करेगा, डांट पड़ेगी और फिर वह दुबारा शैतानी करेगा. मंगल जब भी जन्मकुंडली के अंदर नीच का और खराब अवस्था में होता है या खास तौर पर लगन के साथ वह जुड़ा हुआ हो तो बच्चे शैतान हो जाते हैं. 
 
आपका बच्चा शैतान क्यों है, वह जिद क्यों करता है बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags