Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : इस खास योग में दान करने पर आपको फायदा नहीं बल्कि होगा बड़ा नुकसान…

गुरु मंत्र : इस खास योग में दान करने पर आपको फायदा नहीं बल्कि होगा बड़ा नुकसान…

कहा जाता है कि आपकी पूजा तब तक पूरी नहीं मानी जाती है जब तक आप दान ना करें. बहुत से लोग पूजा के बाद दान जरूर करते हैं, लेकिन उन्हें दान से जुड़ी हुई सारी बातें पता नहीं होती हैं. कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि दान किस चीज का करें या किसे करें.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Donate, Donation, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2017 03:53:54 IST

नई दिल्ली : कहा जाता है कि आपकी पूजा तब तक पूरी नहीं मानी जाती है जब तक आप दान ना करें. बहुत से लोग पूजा के बाद दान जरूर करते हैं, लेकिन उन्हें दान से जुड़ी हुई सारी बातें पता नहीं होती हैं. कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि दान किस चीज का करें या किसे करें.

सही मायनों में पूजा-पाठ का आज तक जितना विधान बना है ये जन्मकुंडली को ध्यान में रखते हुए हर निश्चित व्यक्ति के लिए निश्चित दान तय किया जाता है, ये आज के समय में साइंस के मुताबिक देखा जाता है, लेकिन पुराने समय में राजा-महाराजा इस प्रक्रिया को अपनाया करते थे. 
 
लेकिन उस वक्त का साइंस के मुताबिक जो दान का विधान होता था वो बढ़ते-बढ़ते एक चलन हो गया और लोगों ने देखा देखी ये सब करना शुरू कर दिया. जैसे भंडारा लगाने लगे, गरीबों को पैसा दिया जाने लगा, लेकिन ये तरीका बिल्कुल गलत है. ज्योतिष के अंदर ये साफ तौर पर कहा गया है कि कुंडली के अंदर जो भी ग्रह उच्च का बैठा हुआ हो, अच्छा बैठा हो, उसकी वस्तुओं का दान देना आपके लिए बेहत खतरनाक होता है.
 
दान से जुड़ी हुई सारी जानकारियां बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags