Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानें, सूर्य देव का हमारी कुंडली से क्या कनेक्शन है

गुरु मंत्र: जानें, सूर्य देव का हमारी कुंडली से क्या कनेक्शन है

आप लोग शायद इस बात से वाकीफ नहीं होंगे कि आसमान में चमकने वाला सूरज आपकी जिंदगी पर सीधा असर डालता है. आज आपको इस शो के माध्यम से पता चलेगा कि कैसे सूरज आपकी जिंदगी पर असर डालता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Lord Surya, Surya Dev, worship, Kundli, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2017 04:39:08 IST
नई दिल्ली : आप लोग शायद इस बात से वाकीफ नहीं होंगे कि आसमान में चमकने वाला सूरज आपकी जिंदगी पर सीधा असर डालता है. आज आपको इस शो के माध्यम से पता चलेगा कि कैसे सूरज आपकी जिंदगी पर असर डालता है. 
 
आज आपको इस शो के माध्यम से जीवन में सूर्य कैसे प्रभाव करते हैं, सूर्य और मंगल ग्रह का आपस में क्या कनेक्शन है, सूर्य से आपको परिवार को क्या लाभ हो सकता है, सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार आदि सवालों के जवाव जान सकेंगे.
 
गुरु मंत्र : गलत रत्न धारण करने से आपके जीवन में आ सकती है परेशानी
 
बता दें कि सूर्य हमारी जन्मकुंडली के अंदर सबसे अहम है,जन्मकुंडली का जो पहला घर होता है जिससे लग्न कहा जाता है इसका संबंध सूर्य के साथ है. अब आप सोच रहे होंगे कि पहले घर को लग्न ही क्यों कहा जाता है तो बता दें कि क्योंकि अगर सूर्य अच्छा तो हमारा स्वास्थय बेहद उत्तम रहता है.
 
अगर आपके भी जहन में सूर्य से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आपको आज इस शो के माध्यम से उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. सूर्य का हमारी जिंदगी पर क्या प्रभाव होता है आदि ऐसे ही अहम सवालों के जवान देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags