Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : बच्चे को बनाना है जीनियस तो अपनाएं ये अचूक उपाय

गुरु मंत्र : बच्चे को बनाना है जीनियस तो अपनाएं ये अचूक उपाय

दुनिया के सभी माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा होशियार हो, पढ़ाई-लिखाई में उसका दिमाग तेज हो और खेलकूद में भी अलव रहे. इसी चाहत में कभी कभार माता-पिता अपने बच्चों पर प्रेशर डालने लगते हैं. इसीलिए आज इस शो में बात की जाए कि आपका बच्चा होशियार कैसे बनेगा.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, planets, Course, profession,genius, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 03:58:01 IST
नई दिल्ली : दुनिया के सभी माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा होशियार हो, पढ़ाई-लिखाई में उसका दिमाग तेज हो और खेलकूद में भी अलव रहे. इसी चाहत में कभी कभार माता-पिता अपने बच्चों पर प्रेशर डालने लगते हैं. इसीलिए आज इस शो में बात की जाए कि आपका बच्चा होशियार कैसे बनेगा.
 
आज इस शो में बच्चे का मन पढ़ाई में क्यों नहीं लगता, ग्रहों की चाल के मुताबिक कैसे चुने करियर, बच्चे को जीनियस बनाने वाले अचूक उपाय, बच्चों को शोहरत पर पहुंचाने वाले उपाय जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
 
गुरु मंत्र: ग्रहों की ये चाल जीवन में कभी नहीं होने देंगे आपको कामयाब
 
वो कहते हैं ना कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं और ये बात बिल्कुल सत्य है, कई लोग इस बात को देखकर बहुत खुश होते हैं. भाग्य के मामले में जो बच्चा बहुत ज्यादा कहना मानता है सिर्फ वो वही काम करता है जो आप उसे कहते हैं और चुपचाप रहता है ये आपके लिए एक चिंता का विषय है,शांत स्वाभाव भविष्य में बच्चे की कमी बनता है.
 
आप भी अगर अपने बच्चे से जुड़े किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: ग्रहों की ये चाल जीवन में कभी नहीं होने देंगे आपको कामयाब

Tags