Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : आप भी दिल से करते हैं माता-पिता की सेवा तो मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

गुरु मंत्र : आप भी दिल से करते हैं माता-पिता की सेवा तो मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

गणपति जी की कृपा पाने के लिए सबसे पहले इंसान को माता-पिता का भक्त होना बहुत जरूरी होता है और उनसे बेहद प्यार करता हो उस पर गणपति जी की असीम कृपा होती है.

Gurumantra, GD Vashist, lord ganesha, ganesh, Blessings of Lord Ganesh, ganesh visarjan, Ganesh mahotsav, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 03:38:06 IST
नई दिल्ली : गणपति जी की कृपा पाने के लिए सबसे पहले इंसान को माता-पिता का भक्त होना बहुत जरूरी होता है और उनसे बेहद प्यार करता हो उस पर गणपति जी की असीम कृपा होती है. 
 
दूसरा वह इंसान जो अपने आप को बहुत काबिल समझता है उसे गणपति जी की कृपा कभी नहीं मिलती है. खुद को बहुत ज्यादा काबिल समझने की गलती कभी भी नहीं करनी चाहिए.
 
बुद्धि के देवता कहे जाने वाले गणपति जी की कृपा पाना हर कोई चाहता है. अगर एक बार गणपति जी की कृपा किसी को मिल जाती है तो उसे सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता.
 
गणपति जी में धैर्य बहुत है, माता-पिता की भक्ती है, कुछ नया सीखने की चाहत है और जिस भी इंसान में सीखने की चाहत हो, माता पिता की भक्ति हो, धैर्यवान हो और खुश रहता हो वो गणेश जी की कृपा का पात्र होता है.
 
गणेश जी की असीम कृपा पाने के अचूक उपाय बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags