Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : पापी ग्रहों की खराब चाल से होती हैं जानलेवा घटनाएं

गुरु मंत्र : पापी ग्रहों की खराब चाल से होती हैं जानलेवा घटनाएं

जितने भी गर्म ग्रह हैं, यह दुर्घटना के मुख्य कारक होते हैं. जन्मकुंडली के अंदर ये ग्रह जिनके भी खराब होते हैं या इनके ऊपर पापी ग्रहों की नजर होती है इनके ऊपर बड़ी ही अजीब तरह की घटनाएं होती हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Connection of planets, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2017 03:59:20 IST
नई दिल्ली : जितने भी गर्म ग्रह हैं, यह दुर्घटना के मुख्य कारक होते हैं. जन्मकुंडली के अंदर ये ग्रह जिनके भी खराब होते हैं या इनके ऊपर पापी ग्रहों की नजर होती है इनके ऊपर बड़ी ही अजीब तरह की घटनाएं होती हैं. 
 
जिनके पापी ग्रह ही खराब अवस्था के अंदर, खासतौर पर शनि, राहु अगर होते हैं तो इनके साथ भी दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर जन्मकुंडली के अंदर सूर्य खराब हो तो ऐसे में बचपन में ही पिता की इज्जत खराब होती है. रुपए पैसे के लेनदेन को लेकर के उनके अपनी रिश्तेदारी में या फिर अपने कामकाज की जगह पर उनके हालात खराब होते हैं.
 
लेनदेन के मामले में उनके ऊपर दबाव बहुत बढ़ता है. पिता को अगर कामकाज के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़े तो बच्चे का मोरल भी कम होता है और बच्चा थोड़ा शरारती भी हो जाता है. ऐसे में जो दुर्घटनाएं होती हैं वो बच्चों की आंखों और माथे में चोट को लेकर के होती हैं.
 
बार-बार दुर्घटना होने के कारणों और उपाय के बारे में बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags