Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : शादी के बाद रिश्ते में प्यार बढ़ाने वाले ये हैं अचूक उपाय

गुरु मंत्र : शादी के बाद रिश्ते में प्यार बढ़ाने वाले ये हैं अचूक उपाय

आज इस शो का विषय उन सभी लोगों के लिए खास है जिन लोगों की शादी होने वाली है या अभी हाल ही में शादी हुई है. आज लव और आरेंज मैरिज के विषय पर चर्चा की जाएगी.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Marriage,Love Marriage,Arrange Marriage, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 03:59:18 IST
नई दिल्ली : आज इस शो का विषय उन सभी लोगों के लिए खास है जिन लोगों की शादी होने वाली है या अभी हाल ही में शादी हुई है. आज लव और आरेंज मैरिज के विषय पर चर्चा की जाएगी.
 
आज भी समाज में अरेंज मैरिज को लव मैरिज से बेहतर माना जाता है, इस शो के माध्यम से जानें कि किसे लव मैरिज करनी चाहिए और किसे नहीं करनी चाहिए.
 
गुरु मंत्र : पापी ग्रहों की खराब चाल से होती हैं जानलेवा घटनाएं
 
 कुंडली से जानिए आपकी लव मैरिज टिकेगी या नहीं, क्या अरेंज मैरिज लव मैरिज से ज्यादा टिकती है, लव मैरिज के बाद भी क्यों हो जाता है तलाक, कैसे बनेगी जीवनभर साथ निभाने वाली जोड़ी जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
 
 लव मैरिज जल्दबाजी में लिए फैसलों से होती है और अरेंज मैरिज धैर्य से साथ लिया फैसला है. अगर आप भी शादीशुदा जीवन में सुखों के ज्योतिषीय उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags