Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में शनि की ये चाल दिलाएगी नौकरी और प्रमोशन

गुरु मंत्र : कुंडली में शनि की ये चाल दिलाएगी नौकरी और प्रमोशन

आज शनिवार है तो इस शो में शनि की बात की जाएगी. आपकी कुंडली में शनि से आ रही परेशानियों का हल आज आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेगा.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Shani Dev, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2017 05:21:02 IST
नई दिल्ली : आज शनिवार है तो इस शो में शनि की बात की जाएगी. आपकी कुंडली में शनि से आ रही परेशानियों का हल आज आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेगा. शनि के शाप से क्यों होती है सेहत खराब, नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि का प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय इन विषयों पर चर्चा की जाएगी. शनि के शाप के लक्षण क्या होते हैं, जब भी शनि खराब होकर किसी की जन्मकुंडली में बैठते हैं तो सबसे पहले ऐसा व्यक्ति बेमतलब का अतंरमुखी हो जाता है (यानी अपने आप से ही बोलने वाला).  
 
ऐसे लोगों की एक ये खासियत होती है कि नीचे दर्जे के हैं या उम्र में छोटे हैं उनके साथ ऐसे लोग बेहद खुश रहते हैं लेकिन अपने से बराबर या ऊपर के लेवल के लोगों के साथ मिलना-जुलना इन्हें आता ही नहीं, ऐसे में वो अपने सबसे ऊपर के लेवल के लोगों में कमियां निकाल कर उनसे दूरी बनाकर रखते हैं. आप भी अगर जानना चाहते हैं कि शनि के शाप से कैसे मुक्ति मिलती है तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags