Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये अचूक उपाय

गुरु मंत्र : मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये अचूक उपाय

हम सभी के जीवन में सुख और दुख दोनों होते हैं. लेकिन हम सभी लगातार प्रयास करते हैं कि दुख न बढ़ें. और हमारे जीवन में खुशियां बने रहें. कई लोगों को मेहनत करने के सफलता नहीं मिलती है. इसी प्रकार बहुत से लोगों के जीवन में अच्छी कमाई के बाद भी घर में बरकत नहीं होती है. ऐसे ही कई समस्याएं लोगों के जीवन होती है. जिससे व्यक्ति छुटकारा पाने के लिए लगातार ढेरों प्रयत्न करता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist,  Horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 04:11:42 IST
नई दिल्ली. हम सभी के जीवन में सुख और दुख दोनों होते हैं. लेकिन हम सभी लगातार प्रयास करते हैं कि दुख न बढ़ें. और हमारे जीवन में खुशियां बने रहें. कई लोगों को मेहनत करने के सफलता नहीं मिलती है. इसी प्रकार बहुत से लोगों के जीवन में अच्छी कमाई के बाद भी घर में बरकत नहीं होती है. ऐसे ही कई समस्याएं लोगों के जीवन होती है. जिससे व्यक्ति छुटकारा पाने के लिए लगातार ढेरों प्रयत्न करता है.
 
सुख-दुख हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव लेकर आते हैं. इसीलिए आज गुरुमंत्र शो में इससे जुड़े कई विषयों पर चर्चा करेंगे. जैसे दुर्भाग्य के लक्षणों को कैसे पहचानें, सौभाग्य दिलवाने के सटीक उपाय,  जिंदगा के हर संकट होंगे खत्म और तरक्की और खुशियों के नए रास्ते खुलेंगे.
 
हमारे जीवन में दुर्भाग्य जब घर कर जाता है तब जिंदगी के काम बिगड़ने लगते हैं. अक्सर मेहनत के बाद सफलता नहीं मिलती और मानो हमारे जीवन का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल गया हो.
 
 
अगर आपके भी इस विषय से जुड़े कोई सवाल हैं या आपके जीवन में भी ऐसी ही परेशानियां हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags