Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : आपको बुलंदियों पर पहुंचाएगा शनि देव का आशीर्वाद

गुरु मंत्र : आपको बुलंदियों पर पहुंचाएगा शनि देव का आशीर्वाद

आज शनिवार है तो इस शो में शनि की बात की जाएगी. आपकी कुंडली में शनि से आ रही परेशानियों का हल आज आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेगा. शनि देव जब सुख देते हैं या देने वाले होते हैं तो उसके अलग लक्षण होते हैं. ऐसे ही अगर शनि देव आपको दुख देने वाले होते हैं तो उसके भी अलग लक्षण होते हैं. शनि देव जब सुख देते हैं तो सबसे पहले वह इंसान की सोच को बिल्कुल बदल देते हैं. इंसान छोटे से छोटा काम करने में भी बिल्कुल नहीं झिझकता

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, shani dev, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 05:04:56 IST
नई दिल्ली: आज शनिवार है तो इस शो में शनि की बात की जाएगी. आपकी कुंडली में शनि से आ रही परेशानियों का हल आज आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेगा. शनि देव जब सुख देते हैं या देने वाले होते हैं तो उसके अलग लक्षण होते हैं. ऐसे ही अगर शनि देव आपको दुख देने वाले होते हैं तो उसके भी अलग लक्षण होते हैं. शनि देव जब सुख देते हैं तो सबसे पहले वह इंसान की सोच को बिल्कुल बदल देते हैं. इंसान छोटे से छोटा काम करने में भी बिल्कुल नहीं झिझकता.
 
भले ही इंसान बहुत ऊंचे लेवल पर हो, लेकिन अगर शनि उस इंसान को सुख दे रहे हैं तो वह इंसान छोटे से छोटा काम करने में भी बिल्कुल नहीं झिझकता है. 
 
 
मान लीजिए कोई इंसान ऐसी जगह पर काम करता है या ऐसे पोस्ट पर काम करता है जहां उसके अंडर 100 लोग काम करते हैं, तो ऐसे में उन 100 में से किसी को नसीहत देने के लिए वह इंसान छोटे से छोटा काम भी कर डालता है.
 
 
अगर ऐसे इंसान को किसी को समझाने के लिए या किसी को बताने के लिए कोई ऐसा काम भी करना पड़े जो उसके लेवल से काफी छोटा है तो वह आदमी नहीं झिझकता. शनि देव आपको सुख दे रहे हैं या दुख बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में. 

Tags