Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : दिल टूटने के बाद डिप्रेशन से बाहर निकालने वाले ये हैं अचूक उपाय

गुरु मंत्र : दिल टूटने के बाद डिप्रेशन से बाहर निकालने वाले ये हैं अचूक उपाय

कहीं आप डिप्रेशन में तो नहीं है, कहीं आप परेशान तो नहीं रहते अगर ऐसा है तो आज का ये शो खास आप लोगों के लिए है. डिप्रेशन एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. डिप्रेशन एक ऐसी चीज है जिसमें मानसिक स्थिति का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, depression, mangal in kundali, Suicide, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 06:34:24 IST

नई दिल्ली : कहीं आप डिप्रेशन में तो नहीं है, कहीं आप परेशान तो नहीं रहते अगर ऐसा है तो आज का ये शो खास आप लोगों के लिए है. डिप्रेशन एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. डिप्रेशन एक ऐसी चीज है जिसमें मानसिक स्थिति का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कई बार लोग मानसिक रूप से इतने परेशान हो जाते हैं कि डिप्रेशन में चले जाते हैं.

डिप्रेशन और तनाव कब आपके लिए जानलेवा हो जाते हैं, मौत को गले लगाना क्यों आसान लगने लगता है,मौत को गले लगाना क्यों आसान लगने लगता है, दिल टूटने के बाद डिप्रेशन से बाहर निकलने के अचूक उपाय, कौन सी पूजा आपको गलत कदम उठाने से बचाएगी.

गुरु मंत्र : ये हैं गणपति जी की कृपा दिलवाने वाले अचूक उपाय  

जब भी जन्मकुंडली में बुध और राहु काफी खराब स्थिति के अंदर आ जाए, डिप्रेशन के लिए बुध और राहु जिम्मेदार होते हैं. आपकी कुंडली में विराजमान बुध और राहु आपको अवसाद की ओर धकेल देते हैं. अगर इनके साथ शनि भी मिल जाए, यानि की वह भी खराब स्थिति में हो फिर आपको घोर अवसाद घेर लेता है.

डिप्रेशन जैसे गंभीर मु्द्दे से जुड़े अगर आपके कोई भी सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब और उनके अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

 

गुरु मंत्र : ये हैं गणपति जी की कृपा दिलवाने वाले अचूक उपाय  

Tags