Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट होंगे स्वाहा

गुरु मंत्र : मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट होंगे स्वाहा

हमारे कुंडली में ग्रहों की चाल का बेहद महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में या आपकी घर की कलह दूर होने का नाम नहीं ले रही होती है तो ऐसे में मंगल का महत्व होता है. मंगल यदि अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2017 03:53:36 IST
नई दिल्ली. हमारे कुंडली में ग्रहों की चाल का बेहद महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में या आपकी घर की कलह दूर होने का नाम नहीं ले रही होती है तो ऐसे में मंगल का महत्व होता है. मंगल यदि अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता हैं. लेकिन मंगल हमारी कुंडली में अपने दुश्मनों के साथ बैठ जाए तो मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 
 
आज गुरुमंत्र में शो में मंगल से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट होंगे स्वाहा, शादीशुदा जिंदगी से कलह को दूर करेगा मंगल, परिवार की सेहत सुधारने वाले अचूक उपायों के बारें में चर्चा की जाएगी. 
 
बता दें मंगल का योग सेहत पर ही नहीं बल्कि दो भाईयों को लड़वाने जैसे दुष्प्रभाव भी हैं. इसीलिए आस्था, धर्म विज्ञान और ज्योतिष का अनूठे शो में गुरु विशिष्ठ जी मंगल से जुड़े कई विषयों के बारे में बताएंगे. साथ मंगल से जु़ड़ी कुंडली में आ रही समस्याओं के उपाय भी एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में बताएंगे.
 
 
ये भी पढ़ें-
 

Tags