Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : बुढ़ापे में होने वाली परेशानियों को दूर करने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र : बुढ़ापे में होने वाली परेशानियों को दूर करने के अचूक उपाय

आज इस शो में बुढ़ापे को लेकर बात की जाएगी, बुढ़ापा तो हम सभी पर आना है कुछ ने तैयारी कर ली है, कुछ लोगों ने नहीं की है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बुढ़ापा कैसे बितेगा या आप कैसे अपने बुढ़ापे को खुशहाल कर सकते हैं. आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, old age, Horoscope, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 04:37:21 IST
नई दिल्ली : आज इस शो में बुढ़ापे को लेकर बात की जाएगी, बुढ़ापा तो हम सभी पर आना है कुछ ने तैयारी कर ली है, कुछ लोगों ने नहीं की है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बुढ़ापा कैसे बितेगा या आप कैसे अपने बुढ़ापे को खुशहाल कर सकते हैं. आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी.
 
राशि के हिसाब से कैसा रहेगा आपका आज का दिन, बुढ़ापे में क्या दिक्कत उठानी पड़ेगी, किसकी कुंडली में हैं दुख के योग हैं, किसे बुढ़ापे में परिवार-रिश्तेदारों का साथ नहीं मिलता, पिछले कर्मों का बुढ़ापे की तकलीफों से क्या संबंध है, बुढ़ापे में होने वाली परेशानियों को दूर करने का उपाय पर चर्चा की जाएगी.
 
जन्मकुंडली के अंदर दूसरा घर और चौथा घर ये बुढ़ापे के ग्रह होते हैं, यानी की बुढ़ापे का घर होता है. इन घरों के अंदर अगर किसी भी तरह से बुरे ग्रह जो दुश्मन ग्रह है या पापी ग्रहों के साथ मिलकर शुभ ग्रह पड़े हुए हों तो इंसान का बुढ़ापा बहुत खराब होता है.
 
अगर बुढ़ापे से संबंधित आपके भी अगर कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

Tags