Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : ऐसे करें गणपति जी की पूजा, मिलेगी बुद्धि और ज्ञान

गुरु मंत्र : ऐसे करें गणपति जी की पूजा, मिलेगी बुद्धि और ज्ञान

बुधवार को गणपति जी का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान गणपति की पूजा की जाती है. भगवान गणपति जी की पूजा का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को बप्पा की पूजा करने का सही तरीका मालूम हो, उसकी जिंदगी में हमेशा खुशिया बनी रहती है. साथ ही गणपति जी को बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist,  Ganpati Bappa, ganesh puja, Kundali Dosh, problems in life, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 06:36:07 IST
नई दिल्ली. बुधवार को गणपति जी का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान गणपति की पूजा की जाती है. भगवान गणपति जी की पूजा का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को बप्पा की पूजा करने का सही तरीका मालूम हो, उसकी जिंदगी में हमेशा खुशिया बनी रहती है. साथ ही गणपति जी को बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं.
 
जी हां, इसीलिए हर शुभ कार्य को शुरू करने से पहले हमेशा भगवान गणपति को पूजा जाता है. हिंदू देवी देवताओं के अनुसार गणपति जी को बुद्धि और ज्ञान का भंडार मिला हुआ है. इसीलिए उनके भक्तों से भी अपेक्षा की जाती है कि हमेशा धैर्य रखें. अगर आप चाहते हैं कि हमेशा गणपति जी की कृपा बनी रहे तो कभी भी किसी व्यक्ति को किसी को चुनौति नहीं देने चाहिए, दूसरा कभी भी खुद की बुद्धि और ज्ञान पर घंमण्ड नहीं करना चाहिए.
 
आज इंडिया न्यूज के शो में विभिन्न विषयों पर गुरु जी विस्तारपूर्वक बात करेंगे. आज के विषय ये होंगे, गणेश जी कृपा से कैसे मिलेगी बुद्धि और ज्ञान, आपकी कुंडली से गणपति जी का क्या है संबंध, गणपित की कृपा दिलवाने वाले उपाय कौन से हैं और गणपति पूजन करने का सही तरीका. अगर आपके भी जीवन में परेशानियां आ रही हैं और अपके भी अगर इससे जुड़े कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 
 

Tags