Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में शनि ग्रह की ये चाल दिलाएगी नौकरी और प्रमोशन

गुरु मंत्र : कुंडली में शनि ग्रह की ये चाल दिलाएगी नौकरी और प्रमोशन

आज शनिवार है. इस दिन लोग शनि भगवान की पूजा करते हैं. इस दिन भगवान शनि को तेल चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से लोगों के घर में धन और सुख की कभी कमी नहीं होती. लेकिन शनि से जड़े कई ऐसे महत्वपूर्ण विषय भी हैं जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, shani dev, Shani will provide better job, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 05:46:40 IST
नई दिल्ली: आज शनिवार है. इस दिन लोग शनि भगवान की पूजा करते हैं. इस दिन भगवान शनि को तेल चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से लोगों के घर में धन और सुख की कभी कमी नहीं होती. लेकिन शनि से जड़े कई ऐसे महत्वपूर्ण विषय भी हैं जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा. जैसे शनि की कृपा से सुख और दुख मिलता है. अगर लोगों को मिलने वाले सुख और दुख के लक्षण पता चल जाएं तो जिंदगी सरल हो सकती है. लेकिन ऐसे विषयों पर बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. आज गुरुमंत्र शो में शनि से जु़ड़े कई विषयों के बारे में गुरु जी बताएंगे. बता दें शनि एक ऐसा ग्रह है जिससे व्यक्ति को बुद्धि और चतुरता भी मिलती है. किसी भी मनुष्‍य की कुंडली में शनि किस भाव में है, इससे मनुष्‍य के जीवन की दिशा, सुख, दुख आदि सभी बात निर्धारित हो जाती है.
 
शनि ऐसा ग्रह है, जो कुंडली के सभी भावों में अपना अलग अलग प्रभाव रखता है. हमेशा दुख देने के लिए मशहूर शनि देवात सुख भी देते हैं. हममें से हर एक को अपनी समस्या बहुत बड़ी लगती है और हम चाहते हैं कि हमारी हर समस्या तुरंत दूर हो जाए. इसके लिए भी शनि देव ही जिम्मेदार हैं. शनि अचानक ही सफलता दिलाता है.
 
हमेशा दुख देने के लिए मशहूर शनि किसे देते हैं सुख, नौकरी, पद और प्रतिष्ठा में शनि कृपा से कैसे लगेंगे चार चांद, अचानक धनवान बनाने वाले शनि से जुड़े खास लक्षण आपको बता रहें हैं, देश के सबसे बड़े एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ बताएंगे इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरुमंत्र में. 
 
 
 

Tags