Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरुमंत्र: कारोबार-नौकरी में तरक्की दिलाने वाले अचूक उपाय

गुरुमंत्र: कारोबार-नौकरी में तरक्की दिलाने वाले अचूक उपाय

हर व्यक्ति शान और प्रतिष्ठावान जिंदगी जीना चाहता है. हर इंसान चाहता है कि वो धनवान बनें लेकिन हर किसी की कुंडली में ये गुण न होने की वजह से व्यक्ति धनवान नहीं बन पाता.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, future, rich, Poor, remedies for business-promotion, remedies for business-promotion, astrological remedies for good job
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 05:37:27 IST
नई दिल्ली. हर व्यक्ति शान और प्रतिष्ठावान जिंदगी जीना चाहता है. हर इंसान चाहता है कि वो धनवान बनें लेकिन हर किसी की कुंडली में ये गुण न होने की वजह से व्यक्ति धनवान नहीं बन पाता. दरअसल धनवान बनने के लिए कुंडली में असंख्य योग होते हैं जो व्यक्ति को करोड़पति बनाते हैं. परंतु कुंडली में एक सबसे खास योग होता है वो है गजकेसरी योग. इस योग का अर्थ होता है कि हाथी जितना धन. चंद्र और बृहस्पति जब मिल जाते हैं तब व्यक्ति को धन अर्जित होता है. ऐसे ही शनि और बुध का मेल व्यक्ति को धनवान बनाने के लिए मददगार होता है. अगर इन दोनों ग्रह जन्म कुंडली में सही स्थान पर बैठे हो तो व्यक्ति एक उम्र के बाद निश्चित भी वो धनवान बन जाता है.
 
आज गुरु मंत्र शो में धन से जुड़े कई विषयों पर बात की जाएगी. जैसे आपकी कुंडली में कहां छिपे है अमीर बनने के योग, कम पढ़ा-लिखा होना कब बन जाता है अभिशाप, कम पैसे में भी आप कैसे पा सकते हैं मालामाल सफलता, कारोबार-नौकरी में तरक्की दिलाने वाले अचूक उपाय. अगर आप भी अपने घर में आ रही आर्थिक दिक्कतों और धनवान बनने के बारे में सवाल है तो बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags