Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शादी न होने के योग और अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शादी न होने के योग और अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के खास कार्य कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज शादी के विषय पर बात की जाएगी. शो में शादी में आ रही परेशानियां और उसके अचूक उपाय भी बताए जा रहे हैं. शो में इसी विषय पर बात की जाएंगी आखिर आपकी शादी कब होगी.

Effective and Powerful Astrological Remedies for Marriage
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2018 19:17:06 IST

नई दिल्ली. अक्सर कहा जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं और शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. कहते हैं कि ये पूर्वनिर्धारित होती है कि आपकी कब होगी, किससे होगी और कैसे होगी, लेकिन मां-बाप फिर भी परेशान रहते हैं कि हमारे बच्चों की शादी कैसे होगी. आजकल माता-पिता की सबसे बड़ी परेशानी अपने बच्चों की शादी हो गई है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएंगी आखिर आपकी शादी कब होगी.

मां-बाप चाहते हैं कि उनके लड़के को अच्छी लड़की मिले जो मिलती नहीं है, लड़की के लिए लड़का ढूंढने निकले तो अच्छे लड़के नहीं मिलते और शादी डीले होती जाती है. शादी से ग्रहों का क्या कनेक्शन है, शादी में कब आती हैं परेशानियां, शादी ना होने के लिए जिम्मेदार वास्तुदोष, शादी कराने वाला भैंसे का अचूक उपाय ! क्या होनी चाहिए शादी की सही उम्र ? ये सब आप भी जानना चाहते होंगे.

इसके अलावा गुण मिलान शादी को कैसे प्रभावित करता है, शादी में गुण मिलान क्यों देखा जाता था, गुण मिलान करने का सही तरीका क्या है, बिछुआ, बिंदी और सिंदूर से कैसे बढ़ेगा प्यार, गृहस्थ जीवन को सुखी बनाने के लिए क्या करें, कुंड़ली में शादी न होने के योग और उनके अचूक उपाय जानना चाहते हैं तो देखिए इंडिया न्यूज का खास कार्यक्रम गुरु मंत्र, एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी के साथ…

गुरु मंत्र: जानिए अमीर बनने के अचूक उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां

गुरु मंत्र: अमीर बनने का आपकी कुंडली से खास कनेक्शन, जानिए आखिर क्यों आपसे रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी

Tags