Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए बाप – बेटे की लड़ाई दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए बाप – बेटे की लड़ाई दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो में आज माता-पिता और बच्चों के बीच कलेश के ज्योतिषीय कारण बताए जा रहे हैं. इसके अलावा बाप बेटे के बीच कलह खत्म करने के अचूक उपाय भी सो में बताए जा रहे हैं.

Absolute Astrological Measures to Eliminate Controversy Between Father and Son
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2019 18:19:53 IST

नई दिल्ली. माता-पिता बड़े ही प्यार से अपने बच्चों तो पाल -पोष कर बड़ा करते हैं. बदले में वो कुछ नहीं मांगते, बस चाहते हैं तो बस बुढ़ापे में बच्चों का प्यार और उनका सहारा. लेकिन हर माता-पिता को बुढापे में बच्चों का सुख नहीं मिलता है, बच्चे उन्हें टाइम नहीं दे पाते. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि आपकी किस्मत क्या कहती है. क्या आपके बुढापे में आपको बच्चों के सुख की प्राप्ति होगी या नहीं. इसके साथ ही आजकल बच्चों और मां-बाप के बीच में कई बार मनमुटाव होते रहते हैं.

आज गुरु मंत्र में कई विषयों पर बात की जाएगी, जैसे रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय, भाई-बहन और माता-पिता से क्यों नहीं बनती, परिवार के झगड़ों का बच्चों पर असर, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं. इन महत्वपूर्ण विषयों के साथ गुरुजी उपाय और कुंडली के बारे में भी बताएंगे. दरअसल जन्म कुंडली में जब कुछ ग्रह एक साथ बैठते हैं तो घर में झगड़े बढ़ते हैं. जैसे शनि और बुध जब आपस में मिलते हैं तो ये इन्सान को लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन अगर ये ग्रह खराब होते हैं तो परिवार के चाचा व बहन के साथ रिश्ते खराब करते हैं.

गुरु मंत्र: घर में रुपए – पैसे की समस्या को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से मिलती है हर काम में असफलता

Tags