Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जीवन में तरक्की दिलाने वाली वाणी के बारे में जानिए

गुरु मंत्र: जीवन में तरक्की दिलाने वाली वाणी के बारे में जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में कुंडली और आपकी भाषा के संबंध बारे में बताए गए हैं, इसके साथ ही शो में बात की जा रही है कि क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, सफलता दिलवाने वाली बोलचाल कैसी होनी चाहिए. इसी के साथ ही आज गुरु जी बताएंगे की हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक.

According to horoscope Learn about life progressive language
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2019 13:46:05 IST

नई दिल्ली. लोगों को अक्सर अपनी कड़वी बोली और चिड़चिड़े व्यवहार के चलते कई भारी नुकसान झेलने पड़ जाते हैं. वाणी और भाषा एक ऐसा माध्यन है जिसके सहारे हम अपने सभी काम आसानी से निकलवा लेते हैं. साथ ही भाषा या बोलचाल एक ऐसा साधन है जिसकी वजह से हम अपना अच्छा या बुरा प्रभाव किसी अन्य व्यक्ति पर डालते हैं. इसीलिए वाणी से जुड़े हर विषय की जानकारी होनी बहुत जरूरी है.शायद आपने इस विषय पर ध्यान न दिया हो लेकिन इसे वाणी दोष कहा जाता है. जो जीवन में कई परेशानियां खड़ा कर देती हैं.

आज गुरु मंत्र प्रोग्राम में इस विषय से संबधित कई विषयों पर चर्चा की हुई. जैसे आप की कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, सफलता दिलवाने वाली बोलचाल कैसी होनी चाहिए. इसी के साथ ही आज गुरु जी बताएंगे की हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय जानेंगे. वास्तव में वाणी दोष बुध ग्रह की वजह से उत्पन्न होते हैं. इस विषय में आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं या आप हकलाने व तोतलाना पन्न को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: कुंडली से पापी ग्रहों को दूर करने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: मां लक्ष्मी को खुश करने के अचूक उपाय जानिए

Tags