Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार जीवन में सफलता पाने वाले अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार जीवन में सफलता पाने वाले अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: कई बार काबिल होने के बावजूद भी व्यक्ति पूरे जीवन में मेहनत करता है, लेकिन उसके बावजूद भी उसे कभी सफलता मिलती ही नहीं है. ऐसा क्यों होता है ? क्या इसका कनेक्शन आपकी कुंडली से है ? गुरु मंत्र शो में आज इसी विषय पर बात की गई है.

According to the horoscope, know the surest ways to get success in life
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2019 17:36:35 IST

नई दिल्ली. सभी को यही लगता है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफल होने के लिए एक इंसान को काबिल होना बहुत जरूरी है, उन्हें लगता है अगर वो काबिल है तो जीवन में सफलता उसके कदम चूमेगी. लेकिन ये आप लगत सोच रहे हैं. क्योंकि बहुत सी बार ऐसा होता है कि काबिल होने के बावजूद भी व्यक्ति पूरे जीवन में मेहनत करता है, लेकिन उसके बावजूद भी उसे कभी सफलता मिलती ही नहीं है. ऐसा क्यों होता है ? क्या इसका कनेक्शन आपकी कुंडली से है ? गुरु मंत्र शो में आज इसी विषय पर बात की गई है.

जन्मकुंडली के अंदर कोई बहुत बुरा ग्रह बैठा हुआ है और बुरे स्थान पर बैठा है और उसकी महादशा अगर लग जाए तो जितने साल तक उस ग्रह की महादशा आपकी कुंडली पर रहेगी उतने ही साल आप बेरोजगार रहेंगे. किसी भी वजह से जन्मकुंडली का छठा घर खराब हो गया तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले आपके टैंलेंट के हिसाब से कोई आप को नौकरी पर नहीं रखेगा.

ज्यादा पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार ही रहेंगे. अगर आपकी जन्मकुंडली का दसंवा घर, दूसरा घर और चौथा घर अच्छा होगा तो आपने भले ही कितनी भी पढ़ाई लिखाई कर ली हो आपकी कॉमन सेंस, आपकी सोचने समझने की क्षमता किसी भी हालात को जानकार उसके बारें में तुरंत हल निकल लाते है.

गुरु मंत्र: जानिए किस दिशा में सोने से आप बन सकते हैं धनवान

गुरु मंंत्र: कुंडली में मंगल खराब बनता है शादीशुदा जिंदगी में कलह का कारण, जानिए उपाय

Tags