Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra : कुंडली के अनुसार किए गए ये उपाए दिलाएंगे आपको जीवन में सफलता

Guru Mantra : कुंडली के अनुसार किए गए ये उपाए दिलाएंगे आपको जीवन में सफलता

Guru Mantra: काबिल होने के बावजूद भी उसे कभी सफलता मिलती ही नहीं है. ऐसा क्यों होता है ? क्या इसका कनेक्शन आपकी कुंडली से है ? आज गुरु मंत्र शो में इन्हीं विषयों पर बात की गई है. इसके साथ ही शो में जीवन में सफलता पाने के अचूक उपाय भी बताए गए हैं.

According to the horoscope these measures will be given to you success in life
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2019 16:06:34 IST

नई दिल्ली. आपको क्या लगता है कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सफल होने के लिए एक इंसान को क्या होना चाहिए. आपको लगता है कि सफल होने के लिए काबिल होना बहुत जरूरी है, लेकिन ये आप गलत सोच रहे हैं. क्योंकि बहुत सी बार ऐसा होता है कि काबिल होने के बावजूद भी व्यक्ति पूरे जीवन में मेहनत करता है, लेकिन उसके बावजूद भी उसे कभी सफलता मिलती ही नहीं है. ऐसा क्यों होता है ? क्या इसका कनेक्शन आपकी कुंडली से है ? गुरु मंत्र शो में आज इसी विषय पर बात की गई है.

जन्मकुंडली के अंदर कोई बहुत बुरा ग्रह बैठा हुआ है और बुरे स्थान पर बैठा है और उसकी महादशा अगर लग जाए तो जितने साल तक उस ग्रह की महादशा आपकी कुंडली पर रहेगी उतने ही साल आप बेरोजगार रहेंगे. किसी भी वजह से जन्मकुंडली का छठा घर खराब हो गया तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले आपके टैंलेंट के हिसाब से कोई आप को नौकरी पर नहीं रखेगा. ज्यादा पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोजगार ही रहेंगे.

अगर आपकी जन्मकुंडली का दसंवा घर, दूसरा घर और चौथा घर अच्छा होगा तो आपने भले ही कितनी भी पढ़ाई लिखाई कर ली हो आपकी कॉमन सेंस, आपकी सोचने समझने की क्षमता किसी भी हालात को जानकार उसके बारें में तुरंत हल निकल लाते है.

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र ग्रह की ये चाल आपको बनाएगी महाधनवान

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र ग्रह के इन अचूक उपायों से खुश होंगी मां लक्ष्मी

Tags