Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार करें इन देवी-देवताओं की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार करें इन देवी-देवताओं की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज पूजा-पाठ के विषय पर बात की जा रही हैं. गुरु जी आज शो में बता रहे हैं कि सभी को अपनी कुंडली के अनुसार पूजा-पाठ करना चाहिए, यानि कुंडली के अनुसारा देवी देवताओं की अर्चना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी, साथ ही आपकी जीवन खुशियों से भरा रहेगा.

According to the horoscope, worship of these gods and goddesses
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2018 16:34:07 IST

नई दिल्ली. पूजा पाठ तो सभी लोग हर रोज करते हैं, लेकिन आज हम मनोकामना पूरी करने वाले पूजा के बारे में आपको बताएंगे. जी हां शो में आज इस विषय पर भी बात की गई है कि आपको कुंडली के हिसाब से किस-किस देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए और किसकी नहीं. साथ में किन लोगों को पूजा-पाठ करने से अशुभ फल मिलते हैं ये भी आपको बताएंगे.

गुरु मंत्र में जीडी वशिष्ठ पूजा की विधि बताते हुए कहते हैं कि आपको पूजा पाठ भी आपके जरूरत के हिसाब से करनी चाहिए. जीत चीज की जरूरत उस देवी-देवता का पूजा करें. क्योंकि जो चीज आपके भाग्य में नहीं उसको बिना तपस्या के पाया नहीं जा सकता है. इसलिए किसी चीज को पाने के लिए उससे संबंधित पूजा पाठ करने की जरूरत है. उदाहरण के लिए आप कमजोर हो या फिर अस्वस्थ्य हो लेकिन पहलवान बनना चाहते हो तो आपक बजरंग बली की पूजा पूरे विधि विधान से करनी होगी.

जन्म कुंडली के अंदर सूर्य और राहु का इकट्ठा होना या फिर चंद्र-केतू या फिर चंद्र-राहु का इकट्ठा होना भी दिक्कत है. इसलिए अपने कुंडली के अनुसार अपने दोष को जानकर पूजा पाठ करेंगे तो भगवान का आशीर्वाद जरूर बनेगा. आंख बंद करके पूरी तरीके अध्यात्मिक हो जाना कई बार घातक हो जाता है. इस विषय के बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं, एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी…

Tags