Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का आपकी कुंडली से है खास कनेक्शन, जानिए बचने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का आपकी कुंडली से है खास कनेक्शन, जानिए बचने के अचूक उपाय

आज इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो गुरु जी डी वशिष्ठ जी जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में और उनसे बचने के उपाय बता रहे हैं. इसके अलावा आज शो में जानेंगे कि हर घटना का हमारी कुंडली से क्या संबंध होता है

connection of the incidents in your life with your kundli, know the tips to get rid of it
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 18:15:34 IST

नई दिल्ली. हमारे जीवन में, हमारे समाज में, हमारे परिवार में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जब हम बड़े परेशान हो जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हमारी जिंदगी में ऐसा क्यों हो रहा है. आज हम इसी विषय के बारे में बात करेंगे और आज का विषय है ‘ऐसा क्यों’. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका आपकी कुंडली से भी संबंध होता है. आज गुरु देव से यही जानेंगे कि आखिरी ये एस्ट्रो कनेक्शन क्या है ऐसा क्यों के साथ.

जो भी चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसके लिए क्यों कभी नहीं पैदा होता है. लेकिन जिसको नहीं मिलता है उसके मन में क्यों जरूर पैदा होता है कि क्यों उसको मिला है मुझे नहीं मिला. पर जब किसी के साथ कुछ बुरा हो जाता है और एक नॉर्मल इन्सान एक अच्छा दिल भी रखता है. जब उसे कोई बात समझ नहीं आती मान लीजिए, कोई इंसान एकदम स्वस्थ्य है और उसी कि उम्र का कई भी इंसान है उसे अचानक कोई बड़ी बीमारी लग जाती है तब भी ये सवाल उसके मन में पैदा होता है कि ऐसा क्यों.

हर इंसान की अपनी समझ होती है, अपना वर्किंग होता है, अपनी बुद्धि होती है और हर इंसान का शरीर भी बिल्कुल अलग होता है. इतना ही नहीं उसकी खासियत भी अलग होती हैं औऱ कमियां भी. तो ये को स्भाविक है कि रोज ही ये क्यों जन्म लेता है. इसके अलावा आपके जीवन में होने वाली अचानक दुर्घटनाओं से बचने के उपाय भी बता हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जी डी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में.

गुरु मंत्र: आपके जीवन की सभी परेशानियो को सरल करेंगे ये ज्योतिषीय रामबाण उपाय

गुरु मंत्र: कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों से छुटकारा पाने के ये हैं अचूक उपाय

Tags