Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: भूलकर भी न करें ये काम वरना होगा बड़ा अपशकुन

गुरु मंत्र: भूलकर भी न करें ये काम वरना होगा बड़ा अपशकुन

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी शकुन और अशकुन के बारे में बता रहे हैं. जीवन में क्या शकुल है और क्या अपशकुन. इसके अलावा कुंडली में शकुन और अपशकुन के बारे में भी बताया जा रहा है.

Do not forget even this work will be a big disgrace
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2019 13:14:19 IST

नई दिल्ली. हिंदू शास्त्र में कई ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिसे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी या नहीं मिलेगी और इन्हीं संकेतों को हम कभी कबार शकुन और अपशकुन भी कह देते हैं. यानि कि शुभ और अशुभ. जीवन में घटने वाली छोटी-छोटी घटनाएं ही शकुन और अपशकुन होती हैं. कुछ लोग इसे कोरा अंधविश्वास कहते हैं, लेकिन कई लोगों को इस पर बहुत विश्वास है. आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि कितना सच है शकुन और अपशकुन की बात में और क्या वाकई में शकुन-अपशकुन होता है…

शकुन और अपशकुन हमने अक्सर दादी मां के मुंह से सुना है. कि बाहर जा रहे हो तो ऐसा करो शुभ होगा. नहीं तो अशुभ होगा. अगर कोई छींक मार देता है तो कहते हैं कि काम खराब हो जाएगा. बहुत से लोग इस बात पर भरोसा नहीं करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बात में बहुत सारी सच्चाई है. लेकिन सच की अपनी अलग अलग परिभाषा होती है. जिनकी भी जन्मकुंडली के अंदर राहू काफी अच्छे कारक है इनकी आढ में शकुन चीजें ज्याद मात्रा में होती हैं.

गुरु मंत्र: कुंडली के अचूक उपाय बनाएंगे अटूट रिश्ते

गुरु मंत्र: शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने वाले अचूक उपाय जानिए

Tags