Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: क्या आपको भी आता है बार-बार एक ही सपना, जानिए इसके पीछे का रहस्य

गुरु मंत्र: क्या आपको भी आता है बार-बार एक ही सपना, जानिए इसके पीछे का रहस्य

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज जिन विषयों पर बात की गई है वो विषय हैं क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…

Do you also have the same dream again and again, know the secret behind it
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2019 16:46:22 IST

नई दिल्ली.  सपना हम किसी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो. पऱ क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…

हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है.

गुरु मंत्र: जानिए घर में सुख समृद्धि लाने वाले सही दिशा और वास्तु ज्ञान

गुरु मंत्र: किस दिशा में क्या करने से आप बन सकते है महाधनवान

 

Tags