Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: सपनों का आपके जीवन पर पड़ता है बड़ा प्रभाव, जानिए कुंडली के खास संबंध

गुरु मंत्र: सपनों का आपके जीवन पर पड़ता है बड़ा प्रभाव, जानिए कुंडली के खास संबंध

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में बुरे सपनों के बारे में बात की गई हैं. शो में अच्छे सपने और बुरे सपने के बारे में भी बताया गया है.हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं.

Dreams have a big impact on your life, know special relationship of horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2019 15:43:08 IST

नई दिल्ली. आज जब मैं सुबह उठी तो मैने एक सपना देखा कि मैं पानी में तैर रही हूं. जैसे ही मेरी आंखें खुली मैने ये देखा कि अरे मैं तो कमरे में ही हूं. सपना हर किसी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो. पऱ क्या इन सपनों का कोई मतलब होता है, क्या ये सपने किसी ओर इशारा कर रहे होते हैं आज शो में इसी विषय पर बात की जाएगी. इसके साथ ही सभी राशियों के आज के दिन का हाल भी जानेंगे…

हम सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. ऐसी बातें जिनके बारे में हम हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं वह अधिकतर हमें सपने में भी दिखाई देती हैं. लेकिन कई बार हमारे सपने में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं जिनके बारे में हम कभी सोचते भी नहीं हैं या ऐसी बातें जिनका कहीं से कहीं तक हमसे कोई संबंध नहीं होता है.

हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है. हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: काबिलियत और सफलता का कुंडली से कनेक्शन जानिए

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की ये चाल करवाते हैं गलत

Tags