Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी बचत करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी बचत करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: आज इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की गई है. आज शो में गुरु जी बचत करने के अचूक उपाय बता रहे हैं. इसी के साथ ही मंहगाई की मार झेलने और सैलरी में बचत करने के ज्योतिषीय उपाय दिए जा रहे हैं.

Find accurate astrological measures to save even in low salaries
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2019 12:41:42 IST

नई दिल्ली. आजकल आएदिन बढ़ती महंगाई ने हर किसी को परेशान करके रखा हुआ है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि मंहगाई तो हर दिन बढ़ रही है, लेकिन आमदनी अभी भी उतनी की उतनी ही है, यानि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया… जिसमें एक इंसान अपनी रोजमर्जा की जरूरतों को ही पूरा नहीं कर पा रहा है तो वो बचत क्या करें. यानि एक आम इंसान अपने लिए बचत नहीं कर पाता है, जिसके उसका फ्यूचर भी सिक्योर नहीं हो पाता है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की गई है. आज शो में गुरु जी बचत करने के अचूक उपाय बता रहे हैं. इसी के साथ ही मंहगाई की मार झेलने और सैलरी में बचत करने के ज्योतिषीय उपाय दे रहे हैं.

पैसा न बचने के पीछे एक दो नहीं बल्कि कई हालात जिम्मेदार होते हैं. अगर लाभ स्थान पर राहू है तो लाभ खराब हो जाता है. अगर तीसरा घर बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाता है तो भी लाभ खराब हो जाता है.चंद्रमा के साथ जब भी पापी ग्रहों का साथ आता है तो कई बुरा प्रभाव पड़ता है. शनि और चंद्र के मेल से पैसों की बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है.

इसके अलावा क्यों नहीं हो पाती है बचत, क्या खर्च हो जाता है सारा पैसा, लक्ष्मी कहीं आपसे रूठी तो नहीं हैं. आपकी सैलरी हमेशा हम क्यों पड़ जाती है इनसे जुड़ी सभी विषयों के बारे में जानकारी दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी….

गुरु मंत्र: अपने बच्चोें का करियर बर्बाद होने से बचाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: मनुष्य के बुरे कर्मों का कुंडली से संबंध के बारे में जानिए

 

Tags