Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: सेहत व सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: सेहत व सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra याद्दाश्त का सीधा संबंध बुद्ध ग्रहों से भी होता है. आज गुरु मंंत्र शो में कुंडली में बुध के अचूक उपायों द्वारा बुद्धि को तेज करने के उपाय बताए गए हैं. इसके साथ ही बुध ग्रह का हमारी सेहत और सुंदरता पर भी काफी असर पड़ता है.

Find out the precise ways of the planet Mercury that enhances health and beauty
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2019 14:33:58 IST

नई दिल्ली. बुध को बुद्धि का राजा कहा जाता है. अधिकांश लोगों की याद्दाश्त कमजोर होती है और वो भूलने की समस्या से परेशान रहते हैं. एक लेवल तक तो इस परेशानी को अनदेखा किया जा सकता है लेकिन जब यह हद से ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक गंभीर रूप धारण कर लेती है. याद्दाश्त का सीधा संबंध कुंडली में ग्रहों से भी होता है. आज गुरु मंंत्र शो में कुंडली में बुध के अचूक उपायों द्वारा बुद्धि को तेज करने के उपाय बताए गए हैं. इसके साथ ही बुध ग्रह का हमारी सेहत और सुंदरता पर भी काफी असर पड़ता है.

अगर कुंडली में शनि दोष, बुध दोष, बृहस्पति दोष और राहु दोष हो तो इंसान को भूलने की परेशानियों से जूझना पड़ता है. इन दोषों की वजह से व्यक्ति को भूलने की बीमारी हो जाता है. इसके लिए इन ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए कुछ अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. राहु को अगर अच्छा करना है तो बुध का साथ चंद्रमा व शनि के साथ जोड़ना चाहिए.

जिस भी व्यक्ति की कुंडली में यह दोष है वह हरे रंग के चश्मा लगाएं. दूसरा, रांगे की गोली को जेब में रखें. इससे राहु की ताकत बढ़ेगी. बृहस्पति को मजबूत करने के लिए सोना गले में धारण करना और रोजाना चंदन का तिलक का लगाना. साथ ही चांदी की डिब्बी में केसर भर कर जेब में रखों. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: बुध का हमारी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन जानिए

गुरु मंत्र: सपनों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत के साथ अचूक उपायों के बारे में जानिए

Tags