Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुुरु मंत्र: कुंडली में खराब बृहस्पति को ठीक करने के अचूक उपाय जानिए

गुुरु मंत्र: कुंडली में खराब बृहस्पति को ठीक करने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: कुंडली में गुरू की कौन सी चाल देती है परेशानियां, गुरू ग्रह का बच्चों की पढ़ाई से क्या संबंध है, गुरू की महादशा को कैसे करें शांत, नौकरी-कारोबार में तरक्की दिलाने वाले उपाय, बृहस्पति के व्रत से कैसे दूर होगा मोटापा, खराब बृहस्पति को ठीक करने के ज्योतिषीय उपाय क्या हैं आज गुरु मंत्र शो में बताया जा रहा है.

Find the perfect solution to repair bad Jupiter in the horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2019 16:07:47 IST

नई दिल्ली. बृहस्पति ग्रह को सभी ग्रहों में से सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. किसी भी शख्स की कुडंली में बृहस्पति का मजबूत होना जरूरी होता है. कुंडली में गुरू की कौन सी चाल देती है परेशानियां, गुरू ग्रह का बच्चों की पढ़ाई से क्या संबंध है, गुरू की महादशा को कैसे करें शांत, नौकरी-कारोबार में तरक्की दिलाने वाले उपाय, बृहस्पति के व्रत से कैसे दूर होगा मोटापा, खराब बृहस्पति को ठीक करने के ज्योतिषीय उपाय क्या हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुरु ग्रह का आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है.

कुंडली में गुरु ग्रह के लक्षणों को ठीक करने वाले उपाय, जीवन को प्रभावित करने वाले गुरु को कैसे पहचानेंगे आप और कहीं गृहस्थी में परेशानियों की वजह बृहस्पति तो नहीं. जीवन में हर सफलता के पीछे वृहस्पति ग्रह की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. कुंडली में अगर गुरु मजबूत हो तो सफलता का कदम चूमना बिल्कुल तय है.

लेकिन यही बृहस्पति अगर कमजोर हो तो तमाम मुश्किलें जीना मुहाल कर देती हैं, बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं, किसी काम में यश नहीं मिलता, पैसे की तंगी बनी रहती है और सेहत पर इसका साफ असर पड़ता है. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है तो उन्हें मजबूत कैसे किया जाए और कैसे घर में खुशहाली लाएं. आपके इन सभी सवालों का जवाब दें रहें देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: खराब बृहस्पति को ठीक करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: जानिए बुध का आपकी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन

 

Tags