Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: शादीशुदा जिंदगी को मुकद्दमों से बचाने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: शादीशुदा जिंदगी को मुकद्दमों से बचाने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज शादीशुदा रिश्तों पर बात की गई है. शो में बताया गया है कि आखिरर पति पत्नी के बीच तलाक का कुंडली से क्या खास संबंध है और आखिर कुंडली के कौन से ग्रह रिश्तों में तलाक करवाते हैं.

Find the perfect solution to save married life from lawsuits
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2019 18:39:36 IST

नई दिल्ली. आजकल के इस समय में लोगों के पास अपने जीवनसाथी तक के लिए कोई समय नहीं है, जिसकी वजह से पति-पत्नी में झगड़े होते हैं. रिश्तों में खटास आ जाती हैं, पति-पत्नी दोनों आपस में खफा रहने लगते हैं. हसबैंड वाइफ में दूरियां आने लगती हैं. आज गुरु मंत्र शो में इन्ही विषयों पर चर्चा की जाएगी. जन्म कुंडली के अंदर बहुत सारे हिस्से ऐसे हैं जिसके अंदर छोटी-छोटी तो बहुत सारी दिक्कतें और बड़ी दिक्कतें भी होती हैं. कुंडली के अंदर 12वें घर के अंदर कोई भी बैठ गए और उनके साथ राहु भी बैठ गए तो पति पत्नी के आपसी हालात कभी भी अच्छे नहीं रहते हैं.

पति पत्नी के बीच अगर सब ठीक नहीं चल रहा तो पार्टनर को एक अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. मिट्टी के लौटे में खांड भरकर जमीन के अंदर दबाएं. जिन जोड़ों में शादीशुदा जिंदगी में कलेश अतीत की वजह से रहता है तो वह हर मंगलवार को तंदूर की रोटी कौएं को खिलाएं. साथ ही घर का मुखिया मंगलवार को हनुमान को चौला चढ़ाएं. चौथे घर में जब खराब हो तब घर में आते ही टकराव होता है या सास बहू में टकराव हो तो एक अचूक उपाय करें.

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इन चाल की वजह से होते हैं प्रॉपर्टी विवाद

गुरु मंत्र: जीवन में सफलता पाने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

Tags