Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: बच्चों को बुरी संगति के छुटकारा दिलाने वाले और गलत रास्तों पर जाने से बचाने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: बच्चों को बुरी संगति के छुटकारा दिलाने वाले और गलत रास्तों पर जाने से बचाने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी ने आज गुरु मंत्र शो में बच्चों को बुरी संगति से बचाने के अचूक उपाय बताए हैं. इसके साथ ही शो में आपके बच्चों को गलत रास्ते पर चलने से रोकने के उपाय भी दिए गए हैं.

Find the right solutions for children to get rid of bad association and avoid wrong paths
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2019 16:18:30 IST

नई दिल्ली. हर मां बाप की इच्छा होती है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने. इतना ही नहीं सभी पैरेंट्स यह चाहते हैं कि वो उसका बच्चा जीवन में खूब कमाए बहुत ब़डा़ आदमी बनें और सफलता हमेशा उसके कदम चूमें. जीवन में कभी भी उसे पीछे मुड़कर न देखना पड़े. लेकिन कुछ बच्चों में झूठ बोलना, चोरी करना, लड़ाई झगड़ा जैसी कई आदतें लग जाती हैं. ये सब बुरी संगति के कारण होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चों की बुरी और अच्छी आदतें ये सब उनकी कुंडली पर निर्भर करती हैं.

इनमें ग्रहों की चाल का बहुत बड़ा हाथ होता है. क्या आपका बच्चा भी झूठ बोलता है, आपके बच्चे को चोरी करने की आदत है, दोस्ती में कैसे होता है बच्चों का करियर बर्बाद, बच्चों को गलत संगति से बचाने वाले उपाय आज गुरु मंत्र शो इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी. बच्चा समझदार होता है. बस बच्चे को सही राह दिखाने की जरुरत है इसके लिए पापी ग्रह को ठीक करने के लिए उपाय करने चाहिए.

पापी ग्रह में दो ग्रह प्रधान होता है राहु और केतु ग्रह. अगर आप भी अपने बच्चे से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में. वीडियो में देखें पूरा शो …

गुरु मंत्र: ऑफिस में बॉस को खुश करने और जीवन में तरक्का पाने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: नौकरी में तरक्की दिलाएंगे ये अचूक एस्ट्रो उपाय

Tags