Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ग्रहों की चाल और रिश्तों के बीच होता है कनेक्शन, रिश्तों को टूटने से ऐसे बचाएं

गुरु मंत्र: ग्रहों की चाल और रिश्तों के बीच होता है कनेक्शन, रिश्तों को टूटने से ऐसे बचाएं

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में परिवार की सुख शांति व रिश्तों में मधुरता लाने वाले उपायों, लक्षणों व महत्व के बारे में बात की गई. दरअसल हमारी जिंदगी में ज्योतिषी चीजों को न मानने की वजह कई परेशानियां आती है.

guru mantra
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2018 12:42:12 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में परिवार की सुख शांति पर बात की जाएगी. इस शो में परिवार की बरकत व हर रिश्ते में मिठास लाने के उपायों के बारे में बताया जाएगा. हर परिवार में कई रिश्ते होते हैं और उन रिश्तों में खटास आ जाती है. इसी विषय के बारे में बताते हुए गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठजी उपाय, महत्व व लक्षण के बारे में बताएंगे.

घर में रिश्ते बिगड़ने लगे अगर उसी समय उन्हें पहचान लिया जाए तो समय पर ही रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता है. आजकल लोग ज्योतिषी चीजों को इग्नोर कर देते हैं. इन चीजों को अनदेखा करने का ही असर होता है कि हम धीरे धीरे घर की बरकत, सुख शांति और खुशियां भंग कर देते हैं. इसीलिए कभी भी घर की बहू को शादी में नीले व काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि यह अशुभ संकेंतों को जन्म देता है.

कहा जाता है कि हमेशा शादी में लाल रंग का जोड़ा पहनना चाहिए. दरअसल ऐसा कहने पीछे कारण ये है कि लाल रंग मंगल का प्रतीक होता है यानी धैर्य. लाल रंग जैसे शुभ रंग को पहन कर जब हम अपने जीवन की शुरूआत करते हैं तो हमारे जीवन में खुशियां बनी रहती हैं. इसीलिए कहा जाता है कि हर व्यक्ति को अपने संस्कार को फॉलो जरूर करना चाहिए.

Blood Moon 2018: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, 104 साल बाद बन रहा है विशेष योग

गुरु मंत्र: पारिवारिक रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय

Tags