Inkhabar

गुरु मंत्र: परिवार को दुर्घटना से बचाने वाले अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में दुर्घटना के विषय पर बात की गई. गुरु विशिष्ठजी ने बताया कि किन अचूक उपायों के जरिए हम दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं. ऐसे उपाय जिनसे ग्रह दोष और ग्रहों की चाल में सुधार होगा.

astro accident tips
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2018 13:54:06 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में दुर्घटना व हादसे के विषय पर बात की गई. इंसान की जन्म कुंडली में पापी ग्रहों की चाल व टकराव की वजह से एक्सीडेंट के योग बनते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह, राहु ग्रह और मंगल ग्रह का दोष होता है वह लोग ज्यादा हादसे का शिकार होते हैं. दुर्घटना से बचने के लिए समय पर लक्षण जानकर इन हादसों से बचा जा सकता है.

कुंडली में मंगल, राहु और शनि ग्रह के दोषों की वजह से एक्सीडेंट के योग बनते हैं. जिन लोगों की कुंडली में इन पापी ग्रहों का दोष होता है उन्हें दान आदि पर खास ध्यान देना चाहिए. ऐसे लोगों को पका हुआ खान, फल और मीठा दान में देना चाहिए. साथ ही हड्डी टूटने के संयोगों से बचने के लिए कान में सोना धारण करना चाहिए. ऐसा करने से केतु और बृहस्पति का योग बनता है जो कि इन सभी अशुभ दोषों को टालता है.

एक्सीडेंट से बचने वाले 7 अचूक उपाय
1. पक्षियों को लाल मसूर खिलाएं
2. हनुमान मंदिर से कलाई पर मौली बंधवाएं.
3. हनुमान जी के मंदिर पर गुड़ चने का प्रसाद बांटे.
4. घर की छत पर लाल झंडा लगाएं.
5. नारियल पर मौली बांधकर हनुमान जी को अर्पित करें.
6. घर से मीठा खाकर न निकलें.
7. भगवान हनुमान जी की पूजा करें.

गुरु मंत्र: बुध, सूर्य और बृहस्पति है कमजोर तो पहनें ये रत्न

गुरु मंत्र: इन वजहों से बार-बार होते हैं एक्सीडेंट, पहचानिए दुर्घटना वाले लक्षण

Tags