Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra: कुंडली में ये ग्रह आपको झूठ बोलने पर करता है मजबूर, जानिए उपाय

Guru Mantra: कुंडली में ये ग्रह आपको झूठ बोलने पर करता है मजबूर, जानिए उपाय

Guru Mantra: कुंडली में झूठ बोलने वाले ग्रहों की चाल क्या होती है, झूठ बोलने से किसे बड़ा नुकसान होता है. इसके अलावा सामने वाले के झूठ को आप कैसे पकड़ पाएंगे, पति के सफेद झूठ को कैसे पकड़ें, आपको किसकी बात पर करना चाहिए भरोसा. आज गुरु मंत्र शो में इन्ही विषयों पर बात की गई है.

In the horoscope, this planet forces you to lie, know the remedy
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2019 16:19:45 IST

नई दिल्ली. आपके आस-पास लोग आपसे झूठ बोलते हैं. आपके घर में ही बहुत से लोग झूठ बोलते हैं. हर इंसान कोई कोई न कोई छोटा बड़ा झूठ बोलता रहता है. इस धरती पर एक पत्ता भी ऐसा नहीं है जो परमात्मा की मर्जी के बिना हिलता हो. ये ग्रह जिस भी इंसान की कुंडली के खराब अवस्था में बैठ जाते हैं खासतौप पर शनि, वृहस्पति और मंगल ये जब खराब अवस्था के अंदर होते हैं. तो वाकई में इंसान के अंदर से झूठ निकलता ही है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुंडली में झूठ बोलने वाले ग्रहों की चाल क्या होती है, झूठ बोलने से किसे बड़ा नुकसान होता है. इसके अलावा सामने वाले के झूठ को आप कैसे पकड़ पाएंगे, पति के सफेद झूठ को कैसे पकड़ें, आपको किसकी बात पर करना चाहिए भरोसा.

बच्चों में झूठ बोलने के लक्षण क्या हैं और उनके झूठ बोलते की आदत कैसे छुड़वाएं आदि इसस् जुड़ी कई बातें आपको बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Guru Mantra: सुंदरता बढ़ाने वाले कुंडली में बुध के खास उपाय जानिए

Guru Mantra: कुंडली में बुध ग्रह के दोष और अचूक उपाय जानिए

Tags