Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: बच्चों पर केतु का बुरा प्रभाव है तो इन उपायों से बच्चे की हर तकलीफ करें दूर

गुरु मंत्र: बच्चों पर केतु का बुरा प्रभाव है तो इन उपायों से बच्चे की हर तकलीफ करें दूर

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम में आज केतु बात हुई. गुरु विशिष्ठजी ने बताया कि केतु कैसे बच्चों के जीवन पर प्रभाव डालता है. केतु के नकारात्मक प्रभाव की वजह से बच्चे को बार बार चोटों का सामना करना पड़ता है तो इस बारे में जानिए अचूक उपाय.

Rahu Ketu effect
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2018 12:36:43 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में केतु विषय पर बात होगी. राहु-केतु हमारी जन्मकुडंली में सबसे खास ग्रहों में से एक हैं जो हमारी जिंदगी को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं. केतु ग्रह का बच्चों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है. बच्चों पर केतु का प्रभाव पड़ रहा है या नहीं इसे पहचाने के लिए आपको बच्चे की कई गतिविधियों पर नजर रखनी होगी.

इसका एक उदाहरण ये है कि अगर आपका बच्चा लगातार किसी न किसी चोट से परेशान है या जब भी आपका बच्चा खेलने जाता है तो अक्सर वह गिर जाता है और उसे चोट लगती है. ऐसे में अगर आपके बच्चे को घुठनों पर चोट आती है तो इसका अर्थ है कि आपके बच्चे की जन्मकुंडली में केतु का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. नकारात्क प्रभाव को कम करने के लिए आप एक अचूक उपाय कर सकते हैं जिसके प्रयोग से आपके बच्चे से केतु का दुष्प्रभाव कम हो जाएगा.

आज के गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठजी ने बताया कि माता-पिता बच्चे के जन्मदिन पर काला-सफेद कंबल दान में दें. यदि बच्चे इस परेशानी से गुजर रहा है तो तुरंत केतु के दोष को कम करने के लिए काला सफेद कंबल दान करें. इसके इतर आप भिखारी व किसी जरूरत मंद को बृहस्पति के दिन जलेबी खिलाएं. इन दोनों उपायों को करने से आपका बच्चा स्वस्थ व बार बार चोटें लगने से बच जाएगा.

गुरु मंत्र: राहु-केतु इस प्रकार हमारी जिंदगी को बेहतर या फिर बर्बाद कर देते हैं

गुरु मंत्र: इन अचूक उपायों को कर केतु के बुरे प्रभाव से पाएं छुटकारा

Tags