Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में ग्रह के किस योग से बच्चा होता है जिद्दी और शैतान

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में ग्रह के किस योग से बच्चा होता है जिद्दी और शैतान

शो गुरू मंत्र में बच्चों पर बात की जाएगी. किसी भी परिवार में बच्चे सबके लाडले होते है, जिद्दी और शैतान बच्चों के लक्षण, बच्चों पर माता पिता के ग्रहों का कुंडली पर का असर, बच्चों की बीमारियों के अचूक उपाय

guru mantra: know about children health tips
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2018 11:00:08 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बच्चों पर बात की जाएगी. किसी भी परिवार में बच्चे सबके लाडले होते है. उनकी सेहत और भविष्य की चिंता पूरे परिवार को होती है, जिद्दी और शैतान बच्चों के लक्षण, बच्चों पर माता पिता के ग्रहों का कुंडली पर का असर, बच्चों की बीमारियों के अचूक उपाय, आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

बच्चा जितना शैतान होगा बड़ा होकर उतना ही सफलता प्राप्त करेगा. शैतान होना अलग है और बहुत शैतान होना अलग है. किसी की जन्मकुंडली में मंगल ग्रह बहुत खराब हो तो बच्चे बहुत ज्यादा शैतानी करते है. जिन बच्चों की कुंडली में मंगल खराब हो और लग्न में हो तो वह बच्चा किसी एक चीज से खेलेंगे फिर उसे फेक देंगे. फेकनें से पहले उन बच्चों को दूसरी चीजें चाहिए होगी . जिसके लिए बच्चे काफी जिद्द करते है. ऐसे बच्चों की शरारत कम नहीं होती है. कई बार घर के बड़े का अगर मंगल खराब होता है जैसे पापा का चाचा का तो उनका असर बच्चे की कुंडली पर पड़ता है. और ऐसे में बच्चा कोई काम पूरा नही कर पाते है जिसके कारण उनका गुस्सा बढ़ता रहता है. मंगल ग्रह के खराब होने से न केवल गुस्सा बल्कि बच्चे की पढ़ाई लिखाई भी बाधित होती है.
और इन बच्चों के चोट लगने का खतरा बना रहता है खासकर सर में चोट लगने का खतरा बहुत ज्यादा ही होता है. जलने का खतरा होता है. ऐसे में घर के दक्षिण में भरी हुई अलमारी नही रखनी चाहिए. आपके सभी सवालों का जवाब एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में देंगे.

गुरु मंत्र: जानिए ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ के दर्शन क्यों करने चाहिए

गुरु मंत्र: इस तरह फंस जाते हैं आप अंधविश्वास में

गुरु मंत्र: जानिए अंधविश्वास के नाम पर हो रहे कारोबार को कैसे पहचानें

Tags