Inkhabar

Guru Mantra: वाणी दोष दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: गुरु मंत्र शो में आज वाणी दोष के बारे में चर्चा की जाएगी, आपकी कुंडली में अगर वाणी दोष है तो आज आप ऐसे अचूक उपाय के बारे में जानें कि कैसे आप इस परेशानी से खुद को बचा सकते हैं. कई बार वाणी दोष की वजह से रिश्ते खराब होने लगते हैं.

know Astrology Tips to Improve Language and Today 17 April 2019 Horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2019 18:19:58 IST

नई दिल्ली. अक्सर लोगों को उनकी कठोर वाणी और चिड़चिड़े व्यवहार के चलते बहुत बार नुकसान झेलना पड़ता है. शायद आपने इस विषय पर ध्यान न दिया हो लेकिन इसे वाणी दोष कहा जाता है. जो जीवन में कई परेशानियां खड़ा कर देती हैं.

आज गुरु मंत्र प्रोग्राम में इस विषय से संबधित कई विषयों पर चर्चा की हुई. जैसे आप की कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, सफलता दिलवाने वाली बोलचाल कैसी होनी चाहिए. इसी के साथ ही आज गुरु जी बताएंगे की हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय जानेंगे. वास्तव में वाणी दोष बुध ग्रह की वजह से उत्पन्न होते हैं. इस विषय में आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं या आप हकलाने व तोतलाना पन्न को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

कुंडली और आपकी भाषा का क्या संबंध है, क्या खराब बोली की वजह से नुकसान हो रहा है, सफलता दिलाने वाली बोलचाल कैसी होनी चाहिए, हकलाने और तोतलापन दूर करने के अचूक उपाय आज इन सभी विषयों के बारे में चर्चा की जाएगी.

आइए गुरु जी से जानते हैं कि कुंडली में वाणी दोष होता क्या है? हकलाने और तोतलापन, किसी भी बात को लंबा खिंच कर आवाज का निकलना ये सभी दोष बुध के पैदा किए होते हैं, क्योंकि ये सभी बुध के दायरे में आते हैं. वाणी दोष होता कब है, ये होता तब है जब बुध और बृहस्पती ये आपस में दुश्मन ग्रह हैं, जब ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में आते हैं तब ऐसी स्थिति पैदा होती है. आप भी अगर वाणी दोष से जूझ रहे हैं और अपनी इस परेशानी को ठीक करना चाहते हैं तो इस शो में आपको वाणी दोष को ठीक करने के उपायों के बारे में पता चलेगा.

गुरु मंत्र: जानिए कौन से सपने आपको बुलंदियों तक पहुंचाएंगे

गुरु मंत्र: बुरे दोषों को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

 

 

Tags