Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शुक्र की चाल कैसे बनाएगी मालामाल

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शुक्र की चाल कैसे बनाएगी मालामाल

गुरू मंत्र शो में शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी पर बात की जाएगी. अगर जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह सही स्थिती में हो तो जीवन में इंसान को सफलता मिलती है. कुंडली में शुक्र की चाल कैसे बनाएगी मालामाल, लक्ष्मी दिलाने वाले शुक्र के अचूक उपाय, कुंडली में शुक्र का प्रभाव और फायदे नुकसान,

Guru mantra: know shukra grah Effect on kundali, shukra grah change your life
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2018 12:03:21 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी पर बात की जाएगी. अगर जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह सही स्थिती में हो तो जीवन में इंसान को सफलता मिलती है. कुंडली में शुक्र की चाल कैसे बनाएगी मालामाल, लक्ष्मी दिलाने वाले शुक्र के अचूक उपाय, कुंडली में शुक्र का प्रभाव और फायदे नुकसान, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

शुक्र और मां लक्ष्मी का गहरी संबंध है. शुक्र से रुपया पैसा देखा जाता है. घर में जो लक्ष्मी आती है वह भी शुक्र से देखी जाती है. शुक्र दंड भेद सब जानता है. किसी भी जन्मकुंडली में शुक्र का सही घर में बैठे होने से इंसान के पास धन ही धन होता है. बिना शुक्र के धन होना जीवन में असंभव है. अच्छे क्रम, बूरे क्रम सब कुछ की ताकत शुक्र ग्रह के पास है. शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है, क्या इसलिए कहा जाता है कि घर में आने वाली जो महिलाएं होती हैं उन्हें हम मां लक्ष्मी का रूप कहते हैं? गुरु जी बताते हैं कि हां इसलिए ये बात बोली जाती है, क्योंकि मां लक्ष्मी इसका सीधा-सीधा संबंध कहां है. संबंध यहां है जब बच्चा बढ़ा होकर जवानी में कदम रखता है, उसके बाद उसके अंदर जो जोश पैदा होता है. उसके अंदर जो काम करने की ललक पैदा होती है, ये ताकत उसमें शुक्र से आती है. शुक्र ग्रह से जुड़े अगर आपके कोई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में ग्रहों की चाल और रिश्तों का कनेक्शन

गुरु मंत्र: जानिए बच्चों को गलत संगति से बचाने वाले उपाय

 

Tags