Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: बुध का हमारी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन जानिए

गुरु मंत्र: बुध का हमारी बुद्धि और कुंडली से खास कनेक्शन जानिए

Guru Mantra: बुध को कुंडली में राजकुमार की उपाधि मिली हुई हैं. बुध सूर्य के सबसे निकट होता है. इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है. जिस इंसान की जन्मकुंडली में बुध खराबी पर आई इसकी पहचान ये होती है कि उस व्यक्ति में धैर्य की कमी हो जाती है. गुरु मंत्र शो में जानिए कि बुध हमारी बुद्धि पर कैसे प्रभाव ड़ालता है.

Know special connections with Mercury and Horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2019 14:16:23 IST

नई दिल्ली. वैसे तो सभी ग्रहों का हमारी कुंडली से खास कनेक्शन होता है, इनमें से एक बुध ग्रह का हमारे जीवन से विशेष महत्व होता है. बहुत ही कम लोगों को यह पता रहता है कि बुध ग्रह से कुंडली से खास कनेक्शन होता है, जो कि हमारी जिंदगी में काफी असर भी ड़ालता है. बुध को लाल किताब के अंदर भी शक्तिमान माना जाता है. जिस इंसान की बुद्धि काम करती है उसका सब कुछ ठीक रहता है. लेकिन अगर किसी की बुद्धि ही नहीं काम की और उसके अंदर दिक्कतें आ गई तो फिर वो हर जगह फंस जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि का सूचक माना जाता है.

बुध को कुंडली में राजकुमार की उपाधि मिली हुई हैं. बुध सूर्य के सबसे निकट होता है. इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है. जिस इंसान की जन्मकुंडली में बुध खराबी पर आई इसकी पहचान ये होती है कि उस व्यक्ति में धैर्य की कमी हो जाती है. सेहत ठीक नहीं रहती और नसों संबंधी परेशानियां होती हैं. जिंदगी में तनाव का शिकार हो जाते हैं.

वहीं जब मंगल और बुध का मेल हो जाए तो इंसान को काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. बुध जब अकेला हो कुंडली में तो व्यक्ति दिमाग से चतुर होता है. इस प्रकार के लोग खूब तरक्की हासिल करते हैं. बुध जिन कुंडलियों में अच्छे होते हैं वह काफी समझदार होते हैं और लोगों की परख अच्छी तरह से जानते हैं.

गुरु मंत्र: चंद्रमा का आपकी सफलता से है खास कनेक्शन, जानिए अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में शुक्र ग्रह की कौन सी चाल बनाएगी आपको धनवान, जानिए अचूक उपाय

Tags